जशपुर- जशपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के उद्देश्य से 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिलेभर में चलाया जाएगा, जिसके तहत आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जशपुर परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर रोहित व्यास ने की।
कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है। जिले में 222 सड़क सुरक्षा मितानों को प्रशिक्षित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने गोल्डन ऑवर और राहगीर योजना (गुड सेमेरिटन) की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले राहगीरों को कानूनी सुरक्षा और सम्मान दिया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ट्रिपल ई (इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इंफोर्समेंट) मॉडल पर काम कर रही है। पुलिस की सख्ती और जागरूकता से वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या में 9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में नशे में वाहन चलाने के 326 मामलों में 31.75 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि अन्य यातायात उल्लंघनों में 19,824 प्रकरणों में 46.11 लाख रुपये का चालान किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान हेलमेट–सीट बेल्ट जागरूकता रैली, स्कूल–कॉलेजों में कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्मों का प्रदर्शन और रक्तदान शिविर जैसे आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, डीएसपी, पुलिस अधिकारी, पत्रकारगण, करीब 400 छात्र-छात्राएं और नागरिक उपस्थित रहे।
दीपक वर्मा - कुनकुरी / लोकेशन - जशपुर
.jpeg)
.jpeg)
